'ग्रोथ माइंडसेट' और आपका बच्चा, 11 ज़रूरी पॉइंट्स 'Growth Mindset' and your child, 11 important points
Growth Mindset' and your child जिस दिन हम माता-पिता बनते हैं, उस दिन हमारी जिंदगी में खूब सारी खुशियां आती हैं और इन्हीं खुशियों के साथ आती है, हमारे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी, जिसके तहत हमें अपने बच्चे को सक्षम और योग्य बनाने की जिम्मेदारी होती है। आजकल के चुनौतीपूर्ण लाइफ स्टाइल में जहां मां और बाप दोनों व्यस्त हो गए हैं अपने कैरियर को लेकर, वहीं बच्चों की परवरिश एक बड़ी समस्या बन गई है। हालांकि टेक्नोलॉजी के इस युग में हम अगर स्मार्ट तरीके से अपने बच्चे को सिखाना चाहें तो यह बेहद आसान भी है, बस जरूरत है यह समझने की, कि हमें अपने बच्चे को सिखाना क्या है? तो आइए जानते हैं कि अपने बच्चे के अंदर हम कौन से ऐसे गुण हैं, जिन्हें डिवेलप कर सकते हैं, जिससे आगे चल कर बच्चा सक्षम और ग्रोथ माइंडसेट का बन सके। जब आप अपने बच्चे के डेवलपमेंट में ग्रोथ माइंडसेट को फोकस करते हैं, तो ना बल्कि आपका बच्चा रियलिस्टिक गोल को समझता है, बल्कि उस गोल को अचीव करने के रास्ते में आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं पर भी बखूबी काबू करना सीख सकता है और इसके साथ ही अपने फेलियर से लड़ना भी सीख सकता है। तो आइए