भारतवर्ष का सर्वाधिक भव्यतम 'यदाद्री' मंदिर

जैसे भारतीय संस्कृति के मूल में परिवार प्रमुख रहे हैं, वैसे ही भारतवर्ष मंदिरों का देश रहा है. इसी क्रम में भारतवर्ष के सर्वाधिक भव्यतम 'यदाद्री' मंदिर की बात इस लेख में है. 

हैदराबाद से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर यदाद्री भुवनगिरी जिले में यदाद्री पहाड़ी पर स्थित श्री लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर का कायाकल्प हो चुका है. बताया जा रहा है कि यह मंदिर न केवल भारत का, बल्कि विश्व के भव्यतम मंदिरों में से एक है.

हजारों वर्ष पुराने मंदिर के विस्तार के लिए तकरीबन 1900 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया. 

साउथ फिल्मों के जाने माने आर्ट डायरेक्टर एवं आर्किटेक्ट आनंद साईं ने तैयार द्वारा तैयार किया गया है. 

इसकी भव्यता का अनुमान आप इसी बात से लगा लीजिये कि इसके शिखर पर ही तकरीबन 27 किलो सोना चढ़ाया गया है. मंदिर में इस्तेमाल किये जा रहे ब्लैक स्टोन तकरीबन 1000 वर्षों तक प्रत्येक मौसम की मार झेलते हुए भी स्थिर रह सकेंगे.

इस मंदिर की अनेकानेक विशेषताएं हैं, जिसे आप निम्न लिंक्स पर जाकर देख सकते हैं 

  1. Dainik Bhaskar Report on Yadadri Temple in Hindi, यहाँ क्लिक करें
  2. More information on Yadadri Temple, click to read

Article Title:Yadadri Temple India's most grandest splendid temple in Telangana, Hindi Article

Comments

Popular posts from this blog

'ग्रोथ माइंडसेट' और आपका बच्चा, 11 ज़रूरी पॉइंट्स 'Growth Mindset' and your child, 11 important points

"युगे युगे राम": 'मिथिलेश दृष्टि' (पुस्तक - समीक्षा)

बच्चों को सिखाएं बचत का 'हुनर'